लाकडाउन के खुलते ही नगर में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

  • बिना मास्क लगाये खरीदारी करने में दिखे लोग

प्रतापगढ़। जिले में एक वर्ष बाद फिर से कोरोना का प्रकोप जारी है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क पहने और शारीरिक दूरी के आराम से बाजार में घूम रहे हैं। लापरवाह हो चुके लोग कोरोना के गाइडलाइन का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। वैसे अधिकारी मास्क जांच तो करते हैं परंतु जबतक लोग सजग नहीं होंगे तब तक कोरोना से बचाव संभव नहीं हो पाएगा।

लाकडाउन के दो दिन के बाद जब सोमवार को बाजार खुले तो हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। बाजार में हर जगह बिना मास्क के ही लोग खरीदारी करते दिखाई दिये जिससे हमेशा कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है, लेकिन ये निर्देश और पालन सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है। इस वक्त लगन और ईद का त्योहार सिर पर है। ऐसे में सब लोग बिना मास्क लगाये सामान खरीदने में मशगूल हैं। इन लोगों की तरफ पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं जाता।

ग्रामीण क्षेत्र में नहीं चल रहा मास्क चेकिंग अभियान
प्रतापगढ़। बिना मास्क के चल रहे लोगों के खिलाफ चेकिग अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 नितिन बंसल ने दिया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में एक-दो जगहों पर ही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। नियमित रूप से अभियान नहीं चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के नौबस्ता, जेठवारा, शमशेरगंज, चमरुपुर आदि के जगहों पर खुलेआम बाजार में लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आते हैं, जिसके कारण संक्रमण के प्रसार का खतरा बना रहता है।

खबरें और भी हैं...