कोरोना महामारी में मास्क न लगाने वाले चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, सदर विधायक भी हुए पाजिटिव

  • नगर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
    प्रतापगढ़। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में कराया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु निर्गत निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने/मास्क न लगाने के संबंध में चार व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये जिनका विवरण निम्नवत है।
    पंजीकृत अभियोग में धारा 188, 269 भादवि बनाम सईद पुत्र स्व0 मो0 अहमद निवासी श्रीराम तिराहा थाना कोतवाली नगर, धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम राजू पुत्र स्व0 गोपाल निवासी स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर, धारा 188, 269 भादवि बनाम कलाम पुत्र स्व0 मुनीर निवासी कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर व धारा 188, 269 भादवि बनाम रोहित मिश्रा पुत्र बालकृष्ण मिश्रा निवासी 94ए अजीत नगर पड़ाव वार्ड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी ने जारी किया कोरोना डेस्क हेल्पलाइन
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने जनपद के लोगों की सहायता हेतु इस कोरोना महामारी में कोरोना डेस्क हेल्पलाइन 2021 का गठन किया है, जिसके तहत सभी जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जाएगी। हेल्पलाइन नम्बरों में बृजेंद्र मिश्रा 9415443113, डॉ वीके सिंह 7905005989, डॉक्टर नीरज तिवारी 983884700, वेदान्त तिवारी 9264977628, संतोष तिवारी 9415229371, डॉक्टर अजय सिंह 8052328000, मोहम्मद अफाक 639319788, मोहम्मद इस्तियाक 9450838611 व मनोज पांडेय 9120432395 है। जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि जरुरतमंद लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

सदर विधायक हुए कोरोना पाजिटिव
प्रतापगढ़। सदर विधायक राजकुमार पाल भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। बुखार आने की शिकायत पर उन्होंने लखनऊ में कोरोना की जांच कराई थी जहां पर उनकी जांच पाजिटिव आई है। फिलहाल सदर विधायक राजकुमार पाल अपने को होम क्वारेंटाइन किये हुए हैं और अपने समर्थकों से भी कोविड-19 की जांच कराने की सलाह दी है। उधर पत्रकार अमितेन्द्र श्रीवास्तव की हालत में सुधार हुआ है। उनका आक्सीजन लेवल 90 पहुंच गया है। उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...