
उन्नाव(भास्कर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने जमकर अपना योगदान दिया। कोरोना काल मे हुए चुनाव में कोविड का डर कही भी देखने को नही मिला। शासन ने भलर ही कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हो पर प्रशासनिक अमले की नाकामी हर बूथ पर देखने को मिली। आलम यह रहा कि पिछली बार हुए पंचायत चुनाव से इस बार सात फीसदी मतदान ज्यादा हुआ। केंद्रों पर सुबह शाम तक मतदाताओं की लाइन लगी रही। जिले भर के 1040 गांवों में 15265 पदों के लिए 25 हजार प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में बंद हो गयी।

सोमवार को जिले में पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। वर्तमान समय मे चल रही कोरोना महामारी के चलते ये कयास लगाए जा रहे थे कि मतदान का प्रतिशत कम रहेगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ शुरुआती 4 घंटे में बूथों पर सन्नाटा रहा। लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की भीड़ बूथों पर बढ़ती गयी। जहाँ सुबह 11 बजे तक मात्र 21 फीसदी ही मतदान हुआ था। दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी ही मतदान हुआ था दोपहर 3 बजे के बाद आंकड़ा चौका देने वाला था वही शाम होते होते यह 71 फीसदी पहुंच गया।
आंकड़ो की माने तो पिछले पंचायत चुनाव से इस बार 7 फीसदी मतदान ज्यादा पड़े। पंचायत चुनाव में हर किसी के अंदर वोट डालने का जज्बा दिख युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ साथ दिव्यांग जनों ने भी जमकर अपने मत का प्रयोग किया। कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अंकित शुक्ला ने बताया कि करीब 71 फीसदी मतदान हुआ है अभी फाइनल मिलान में यह प्रतिशत कुछ ज्यादा या कम हो सकता है। देर रात तक कंट्रोल रूम में मतपेटियों को रखने का सिलसिला चलता रहा।










