
उन्नाव(भास्कर)। माखी थाना क्षेत्र के गांव में दो प्रधान प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुए विवाद बढ़ता चला गया और अंत में एक प्रत्याशी के हिस्ट्रीशीटर बेटे ने दूसरे प्रत्याशी को गोली मार दी। गोली कमर में लगने से वह लहूलुहान हो गिर गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित चार को हिरासत में ले लिया है। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर में रविवार की रात प्रधान पद के प्रत्याशी गंगाप्रसाद यादव का प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी जयदीप सिंह से विवाद हो गया। गालीगलौज के बाद मारपीट भी हुई। रात लगभग 12 बजे प्रधान प्रत्याशी जयदीप के पिता सुमंत सिंह अपने भाई विजय कुमार के साथ पोलिंग बूथ देखकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गंगाप्रसाद व उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे अंशू यादव ने सुमंत सिंह व उनके भाई विजय को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच हिस्ट्रीशीटर अंशू ने तमंचे से सुमंत सिंह (60) पर फायर कर दिया। गोली कमर में लगने से सुमंत सिंह (60) लहूलुहान होकर गिर गए। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। घायल के बेटे जयदीप की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अंशू यादव, उसके पिता गंगाप्रसाद, भाई नेत्रपाल, बेनीमाधव, विक्रम यादव, विराग यादव व ऊदन समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हिस्ट्रीशीटर अंशू यादव, उसके भाई विक्रम यादव, विराग यादव और ऊदन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उधर, सूचना मिलने पर डीएम रवींद्र कुमार व एसपी आशीष तिवारी ने गांव पहुंच स्थिति का जायजा लिया। एहतियात के तौर पर गांव में भारी फोर्स तैनात किया गया है।










