एल -2 वार्ड में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं : डीएम


-एल-2 वार्ड में तैनात स्वास्थ्य, सफाईकर्मी पूरी सतर्कता बरतें, पी.पी.ई. किट पहनकर ही प्रवेश करें – जिलाधिकारी

मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज अचानक पुराने जिला महिला चिकित्सालय में बने एल-2 वार्ड का औचक निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि एल-2 वार्ड बेहद संवेदनशील है, ड्यूटी करते समय सतर्कता बरतें, संक्रमित मरीजों की बेहतर देखभाल की जाए, मरीजों को समय से दवाएं मुहैया करायीं जाएं, समय से खाना-पानी उपलब्ध कराया जाए, किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए, वार्ड को समय≤ पर सैनिटाइज किया जाए, दिन में कम से कम 02-03 बार सफाई की जाए। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीधे संवाद करते हुए कहा कि घबराए नहीं यदि किसी को कोई परेशानी हो तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी के संज्ञान में लाएं तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि धैर्य रखें, पैनिक न फैलाएं, पैनिक करने से अव्यवस्था होगी।

डीएम ने कहा कि एल-02 वार्ड में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहे, मरीजों से पर्याप्त दूरी बनाते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए, एल-2 वार्ड में पर्याप्त मात्रा में बैड, आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलबध रहें, कोविड आईसीयू में भी सभी व्यवस्थाएं रहंे ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होने भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों से कहा कि विगत कुछ दिनों से संक्रमण तेजी से फैला है, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिला प्रशासन प्रत्येक जरूरतमंद मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लगातार प्रयास कर रहा है, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ फ्रंटलाईन वर्कर की कड़ी मेहनत उचित देखभाल के कारण तमाम संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसलिए कोई भी मरीज, तीमारदार घबराएं नहीं।

उन्होने कहा कि स्वस्थ होने के उपरांत घर जाने पर कम से कम 07 दिन एकान्तवास में रहें, परिवार के सदस्यों के सीधे सम्पर्क में आने से बचें, मास्क से अच्छी तरह नाक-मुंह को ढककर रखें, साबुन, पानी से अच्छी तरह हाथों को धोंएं, एल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर से हाथों को विसंक्रमित करते रहें। उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुखाम, सीने, गले में दर्द की शिकायत हो तो कोरोना की जांच कराएं, लक्षण होने पर छिपाएं नहीं बल्कि अपने समीपवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच अवश्य कराएं, सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...