
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत दर्ज की गईं जबकि इस दौरान 18,043 नए मामले सामने आए जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर 29.56 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या 400 के पार है।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अपेक्षाकृत कम (61045) नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18043 संक्रमित पाए गए। यह 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम आंकड़ा है जब 16699 लोग संक्रमित मिले थे।
Delhi reports 18,043 new #COVID19 cases, 20,293 discharges and 448 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 89,592
Death toll: 17,414 pic.twitter.com/ymuz6B7aAc— ANI (@ANI) May 3, 2021
28 के पार पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले 1611 लोगों को टीके की खुराक दी गई जो अब तक सबसे कम है। इनमें 1260 लोगों ने पहली खुराक ली। बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण दर दूसरे दिन 30 प्रतिशत से कम रहा। रविवार को संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
दिल्ली को 454 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला
हाईकोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली को कुल 454 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। यह आपूर्ति बीते अब तक की एक दिन में सबसे अधिक है। दिल्ली सरकार का कहना है कि उन्हें अब भी जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। जिससे दिल्ली के अस्पतालों में रविवार को दिनभर इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है।














