
दवाइयां और वेपोराइजर पहुंचाने का कार्य शुरू किया
पहले भी विधायक निधि से दे चुके हैं एक करोड़
लखनऊ। मध्य विधानसभा लखनऊ के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने अपने विधानसभा में कोरोना मरीजों के लिए नई पहल शुरू किया है। लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बृजेश पाठक में अपने मध्य विधानसभा क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को घर पर ही दवा उपलब्ध कराने की पहल की है। इतना ही नहीं कोरोना के प्रत्येक मरीज को स्वास्थ्य उपचार के साथ ही भाप लेने के लिए वेपराइजर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अपने विधायक निधि से एक करोड़ रुपए पहले भी दे चुके है।
अपनी मध्य विधानसभा,लखनऊ में होम आइसोलेशन के कोविड मरीज के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां व भाप लेने के लिए veporiser पहुंचाने का कार्य निरंतर करवा रहा हूँ।इन दवाइयों को खाने का तरीका मेरे इस वीडियो से पता चल जायेगा।#सेवा_ही_संकल्प_है pic.twitter.com/cG6S9NdBFX
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 4, 2021
वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे दौर में जब देश और प्रदेश के हालात बेहद नाजुक हैं उस स्थिति में मंत्री बृजेश पाठक लगातार अग्रिम मोर्चे पर महामारी से लड़ने में और लोगों की जान बचाने में सक्रिय हैं जिसकी आम लोगों में चर्चा जमकर हो रही है।










