सीएम ने आधाचाट गांव का लिया जायजा,ग्रामीणों से किया मास्क पहनने की अपील

भास्कर ब्यूरो

लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी/चमन सिंह राणा) : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत लखीमपुर ब्लॉक के आधाचाट गांव का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री ने यहां पर कोविड से सुरक्षा और बचाव के लिए प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने निगरानी समिति से कहा कि वह गांव में लगातार भ्रमण कर हर ग्रामीण का ध्यान रखें, साथ ही ग्रामीणों से भी मास्क पहने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।शासन और प्रशासन विपदा काल में पीड़ित परिवार के साथ हैं।मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय पर कोरोना वायरस पर नियंत्रण और निगरानी के इंतजाम को परखा।सीएम का काफिला गांव में जा पहुंचा। सीएम ने यहां खुले में ग्रामीणों की बैठक लेकर यहां की साफ-सफाई और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव एवं नियंत्रण के लिए किए गए कार्यो की जानकारी ली।उन्होंने ग्राम निगरानी सदस्य में शामिल सदस्यों से गांव में किए गए घर-घर सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे हो रहा है या नहीं,मरीजों को दवाई की किट मिल रही है या नहीं। ग्राम सचिव से पूछा कि गांव सेनीटाइज कराया गया या नहीं जिस पर सचिव ने कहा कि दूसरे दिन लगातार ग्राम को सैनिटाइज कराया जा रहा है।सीएम ने निगरानी समिति से कहा कि वह घर-घर जाकर लगातार सर्वे करते रहे।ग्रामीणों से कहा कि घबराएं नहीं शासन-प्रशासन आपके साथ है।

इस महामारी को हराकर रहेंगे, आप मास्क जरूर लगाएं।निगरानी समिति ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उन्हें परिषदीय स्कूलों में आइसोलेट कराएं।आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम पूरी टीम भावना से कार्य करें।प्रतिस्पर्धा के आधार पर मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान चलाए।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की भांति शहरी क्षेत्रों में भी मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान चलाएं।

खबरें और भी हैं...