
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान ‘यास’ का असर ट्रेनों के संचालन पर भी हुआ है। चक्रवाती तूफान यास की आहट के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। उत्तर रेलवे नई दिल्ली के CPRO दीपक कुमार ने बताया है कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर रेलवे अलर्ट हो गया है। इसी के मद्देनजर भुवनेश्वर, पुरी स्टेशन तक जाने वाली और वहां से आने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है।
अस्थाई रूप से निरस्त हुई इन ट्रेनों में दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के अलावा ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। पुरी और भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल को जाने और आने वाली 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें यूपी से होकर गुजरती हैं।
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट-
- 02801 पुरी – नई दिल्ली स्पेशल 24, 25 व 26 मई 2021
- 02802 नई दिल्ली – पुरी स्पेशल 24, 25 व 26 मई 2021
- 02814 आनंद विहार टर्मिनल – भुवनेश्वर स्पेशल – 24 मई 2021
- 02816 आनंद विहार टर्मिनल – पूरी स्पेशल – 24 व 26 मई 2021
- 02815 पूरी – आनंद विहार टर्मिनल -26 व 27 मई 2021
- 02823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल – 25 मई 2021
- 02824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर स्पेशल – 26 मई 2021
- 02826 नई दिल्ली – भुवनेश्वर स्पेशल – 24 मई 2021
- 02875 पुरी – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल – 25 मई 2021
- 02876 आनंद विहार टर्मिनल – पूरी स्पेशल – 25 मई 2021
- 08477 पूरी – योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल – 25,26 व 27 मई 2021
- 08478 योगनगरी ऋषिकेश – पूरी स्पेशल – 25,26 व 27 मई 2021
- 02209 भुवनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल – 26 मई 2021,
- 02819 भुवनेश्वर – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल – 26 मई
- 02820 आनंद विहार टर्मिनल – भुवनेश्वर स्पेशल – 25 मई 2021
23 व 24 मई की मध्यरात्रि साढ़े 3 घंटे प्रभावित रहेंगी पीआरएस सेवाएं –
रविवार-सोमवार रात्रि के मध्य रेलवे की पीआरएस सेवाएं बाधित रहेंगी। दिल्ली में प्रस्तावित टेक्निकल अपग्रेडेशन के कारण पीआरएस की सेवाएं 23 मई को रात्रि 11.45 बजे से 24 मई तड़के 3.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान इंटरनेट के द्वारा PNR जानकारी की सुविधा जारी रहेगी।
क्या है पीआरएस सेवाएं –
आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, काउंटरों तथा फोन नंबर 139 पर पूछताछ, इंटरनेट बुकिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक डिपोजिट रिसीट (ईटीआर) सेवाओं को पीआरएस सेवा के दायरे में लाया जाता है।










