
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के 18+ उम्र वालों को कोरोना के बीच अच्छी खबर दी है। उन्होंने रविवार को झांसी में ऐलान किया कि अब 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18+ उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 23 जिलों में ही 18+ उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का दावा था कि कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में 1 दिन में 1 लाख केस आएंगे, पर हमने समस्या नहीं आने दी।
दरअसल, योगी रविवार को झांसी और बांदा के दौरे पर आए। इसी दौरान उन्होंने झांसी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और मीडिया से भी बात की। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है। हम अपने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक टीम, हेल्थ वर्कर्स और जनता के सहयोग से मजबूती से लड़ रहे हैं। उसी का परिणाम भी हमारे सामने हैं।
दूसरी लहर में ऑक्सीजन सरकार के लिए संकट बनी
योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बारे में कहा जाता था कि राज्य सबसे बड़ा समस्याग्रस्त प्रदेश बन जाएगा। 25 अप्रैल से 10 मई के बीच प्रदेश में 1 लाख केस प्रतिदिन आएंगे, लेकिन सरकार ने सफलतापूर्वक इसको फेस किया और ये समस्या नहीं आने दी। पहली और दूसरी लहर में कुछ अंतर था। फर्स्ट वेब में हमें ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई, लेकिन सेकेंड वेव में जितना तेज संक्रमण था, उतनी तेजी से ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग भी बढ़ी। यही सरकार के लिए संकट बन गई।
योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के दौरे पर आया हूं। झांसी के साथ ललितपुर और जालौन की समीक्षा बैठक की है। सभी ने कोरोना से लड़ने में अच्छा प्रयास किया है। उनके परिणाम हैं कि पॉजिटिविटी रेट यहां कम हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियों द्वारा भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। जब कोरोना का पहला केस आया था तो हमारे पास कोई सुविधा नहीं थी। कोई टेस्टिंग की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन आज हमने देश में सबसे ज्यादा 3 लाख 17 टेस्ट करके रिकॉर्ड बनाया है।
बांदा भी जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी झांसी के बाद बांदा पहुंचेंगे। बांदा में भी उनका कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का दौरा करेंगे। जिले में निरीक्षण की शुरुआत विकास भवन में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से करेंगे। यहां पर करीब 20 मिनट तक रहकर इसके संचालन और मरीजों को मिल रही सुविधाओं आदि की तहकीकात करेंगे।
योगी अब तक 16 मंडलों का दौरा कर चुके हैं
करोना को हराने के बाद से सीएम योगी अब तक 16 मंडलों का दौरा कर चुके हैं। रविवार को सीएम योगी झांसी और बांदा के दौरे पर रहे। सोमवार को देवीपाठन और आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे, उसके बाद बनारस में रात रुकेंगे।








