टायर फटने के बाद भी गो तस्कर रिम पर ही दौड़ाते रहे गाड़ी, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा !

देश के कई इलाकों में पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर गो तस्कर लगातार गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे कई बार दो समुदाय के बीच तनाव भी पैदा हो जाता है. इसी बीच राजस्थान से गो तस्करी करने वालों का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.. क्यों कि ये घटना एकदम फिल्मी स्टाइल की तरह है.

दरअसल राजस्थान के भरतपुर खोह थाना इलाके में गुरुवार को पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया. बीती रात ये जीप में भरकर गोवंश को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने सड़क पर लोहे की कील बिछा कर रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्करों ने रुकने की बजाय कीलों पर गाड़ी दौड़ा दी. इस दौरान टायर फटने से आग की चिंगारी भी निकली. बाद में 3 आरोपी जीप से निकल फरार हो गए और 2 पकड़े गए.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि गो-तस्कर सफेद रंग की स्कॉर्पियों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं. सूचना पाते ही पुलिस ने गो तस्करों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और धमारी मोड़ चौकी पर लोहे की कीलें बिछा दीं, लेकिन गो तस्कर ठहरने की जगह, लोहे की कीलों पर से गाड़ी को निकाल कर ले गए.

पुलिस ने बीच में उनका पीछा भी किया. मगर, तीन टायर पंचर होने के बाद भी तस्कर फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को भगाते रहे. लगभग 8 किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाई गई. बाद में कामां पहाड़ी बाईपास के पास गाड़ी पेड़ से टकरा गई. गो तस्कर अपनी गाड़ी को छोड़ खेतों से भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने हरियाणा के नूँह के रहने वाले सरफराज और हरियाणा के पलवल निवासी जमशेद को गिरफ्तार कर लिया.

इनमें सरफराज गाड़ी चला रहा था इसलिए पेड़ से टकराने के कारण उसके सिर में चोट आई. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक,  सफेद रंग की स्कॉर्पियों में 5 गो तस्कर थे. इनमें तीन फरार हो गए. अब पुलिस इनका पता लगाने में जुटी है. गाड़ी से 4 गोवंश बरामद किए गए हैं.

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के भरतपुर में ही पुलिस ने एक इरशाद नाम के गो तस्कर को गिरफ्तार किया था. इरशाद को 14 गोवंशों की तस्करी करते पकड़ा गया था, इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कंटीलें तारें बिछाईं थी. लेकिन तस्करों ने रुकने की जगह तारों पर गाड़ी दौड़ा दी और पुलिस पर हमला किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इरशाद को पकड़ा जबकि बाकी साथी भाग गए. तो इस तरह से राजस्थान के अंदर गो तस्कर बैखोफ होकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

खबरें और भी हैं...