कानपुर में दो दिन की बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, बैराज के आठ गेट खोले गए

कानपुर । पहाड़ों में हुई बारिश के बाद जनपद में लगातार दो दिनों से हो रही रिमझिम बरसात से कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश के चलते गंगा बैराज के आठ गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन स्तर पर जिले में बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। अफसरों को नदी किनारे नीचले गांवों में लगातार निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

देश में इस बार मानसून ने समय से पूर्व दस्तक दी। उप्र में भी मानसून निर्धारित समय से कुछ दिन पहले पहुंचा। कानपुर में प्री मानसूनी बारिश हुई और मौसम खुशनुमा हो गया। इसके बाद बीते दो दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। रिमझिम बारिश होने का असर गंगा के जलस्तर पर देखने को मिल रहा है। बैराज में गंगा नदी का जलस्तर 110 मीटर पर पहुंचा गया है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने पर शनिवार को बैराज पर गंगा नदी की निगरानी करने वाले कीपर ने आठ गेट खोल दिए। जिससे तेजी से आगे की ओर उन्नाव तक नदी का बहाव तेज हो गया। जलस्तर बढ़ने व नदी के बहाव को देखते हुए जिले के सभी घाटों पर जल पुलिस द्वारा निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही सेल्फी व नदी किनारे जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

बाढ़ चौकी सक्रिय, ​नीचले गांवों में अलर्ट

जिले में प्रशासन द्वारा बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। बाढ़ चौकियों में कर्मियों द्वारा लगातार नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। गंगा नदी के आसपास नीचले गांवों में रहने वालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अगर अचानक नदी का पानी गांवों में घुसता है तो सभी को सुरक्षित बचाया जा सके। गंगा के कटान पर भी अफसरों व बाढ़ चौकियों द्वारा निगाह बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...