नई दिल्ली: इंडोनेशियाई एयरलाइन के एक बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां दुख की लहर है, वहां राहत और बचाव कार्य चलया जा रहा है। करीब तीस हज़ार फीट की ऊंचाई पर एक विमान उड़ रहा होता है. सब कुछ ठीक था. पर उड़ान भरने के ठीक 13 मिनट बाद अचानक ना सिर्फ विमान का ज़मीन से संपर्क टूट जाता है बल्कि वो रडार से भी गायब हो जाता है. पर गायब होने से ऐन पहले पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इतना जरूर बता देता है कि विमान में कुछ तकनीकी दिक्कत है इसलिए वो वापस लौट रहा है. मगर प्लेन वापस नहीं लौटता. बल्कि पायलट और क्रू मेंबर्स समेत कुल 181 मुसाफिरों के साथ वो समंदर में जा गिरता है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक
दुर्घटनाग्रस्त विमान पहले से खराब था। इंडोनेशिया एयर नेविगेशन के अधिकारी सिंदु रहायु ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के बाद पायलटों ने लौटने की अनुमति मांगी, लेकिन इजाजत मिलने के ठीक बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का फ्लाइट से संपर्क टूट गया। विमान संपर्क टूटने वाली जगह से करीब दो नॉटिकल मील दूर कारावांग की खाड़ी में क्रैश हुआ था। वहीं लॉयन एयर का कहना है कि पायलट और को-पायलट का उड़ान अनुभव 11 हज़ार घंटे का था।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्लेन में तकनीकी समस्या थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। कहा जा रहा है कि फ्लाइटरडार24 का डाटा दिखाता है कि विमान के उड़ान भरने के करीब दो मिनट के भीतर ही उसमें खराबी के संकेत मिलने लगे थे। विमान में खराबी के संकेत मिलने पर वह खासी उंचाई पर पहुंच गया था।
बताते हैं कि अगर विमान में सब कुछ ठीक था तो पायलट ने वापस आने को क्यों कहा था इसको लेकर अब जांच करने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि राहत एवं बचाव अभियान में जुटे कर्मियों को सोमवार को जावा सागर में मानव अवशेष, विमान का मलबा और यात्रियों के निजी सामान मिले हैं। इस हादसे में विमान में सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी।
परिजनों ने हवाई अड्डों पर राहत केन्द्रों पर एकत्र होकर अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। एक शीर्ष राहत अधिकारी ने बरामद अवशेषों की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि किसी के जीवित बचने की उम्मीद नहीं है।
राष्ट्रपति जोको विडोडो ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं और इंडोनेशियाई जनता से ‘प्रार्थना करने का’ अनुरोध किया।इंडोनेशिया के सर्च और रेस्क्यू एजेंसी ने बताया कि सभी यात्रियों की मौत की आशंका है। लॉयन एयर बोइंग 737 विमान 189 यात्रियों को लेकर जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था। उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही कंट्रोल रूम से इसका संपर्क कट गया था। विमान के पायलट दिल्ली के रहने वाले भव्य सुनेजा थे।
इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने ट्वीट कर कहा, ‘कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर जेटी 610 विमान के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं। किफायती सेवाएं प्रदान करने वाले इस विमान में 178 वयस्क, एक बच्चा, दो नवजात, दो पायलट सहित पांच फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे।’
29 अक्टूबर, सुबह 6 बजकर 10 मिनट
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सोई कार्नो हाटा एयरपोर्ट. इंडोनेशिया की लायन एयरलाइंस की उड़ान संख्या जेटी-610 इंडोनेशिय़ा की जकार्ता से पंगकाल पिनांग शहर के लिए उड़ान भरने को तैय़ार थी. पंगकाल तक की दूरी एक घंटा दस मिनट में पूरी की जानी थी. विमान में दो पायलट और पांच क्रू मेंमबर समेत कुल 181 मुसाफिर सवार थे. लायन एयरलाइंस की इस फ्लाइट के पायलट कैप्टन भव्य़ जुनेजा थे जो कि दिल्ली के रहने वाले थे. रनवे खाली ना होने की वजह से विमान तय वक्त से करीब 11 मिनट देरी से टेक ऑफ करता है.
6 बजकर 21 मिनट
एटीसी की हरी झंडी मिलते ही अब विमान रनवे छोड़ कर हवा में था. स्थानीय़ वक्त के मुताबिक विमान को 1 घंटा 10 मिनट की दूरी तय कर 7 बजकर 20 मिनट पर इंडोनेशिया के बंग्का टापू के पंगकल पिनांग में डिपाटी आमिर एयरपोर्ट पर उतरना था.
6 बजकर 34 मिनट
टेक ऑफ के बाद अभी 13 मिनट ही बीते थे. विमान करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर अब समंदर के ऊपर उड़ान भर रहा था. तभी पायलट को प्लेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों का अहसास होता है. विमान तेजी से अपनी ऊंचाई खोता जा रहा था और नीचे की तरफ आ रहा था. पायलट ने फौरन जकार्ता एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को सूचना दी कि वो विमान को वापस ला रहा है.
जकार्ता एटीसी इससे पहले कुछ समझ पाती या मदद कर पाती बोइंग 737 की उड़ान संख्या जेटी-610 अचानक एटीसी के राडार से गायब हो जाता है. इधर, विमान का संपर्क एटीसी से जैसे ही टूटता है. जकार्ता के सोई कार्नो हाटा एयरपोर्ट पर कोहराम मच जाता है. चूंकी विमान को परवाज भरे सिर्फ 13 मिनट हुए थे. लिहाजा अंदेशा यही था कि जो भी हुआ है. जकार्ता के करीब ही हुआ है. एटीसी विमान के आखिरी लोकेशन का पता कर खोजी दस्तों को उसी तरफ रवाना होने को कहती है.