महिलाओं और बेटियों से छेड़छाड़ से आजिज आ चुके है परिवार

कानपुर। शहर में कर्नलगंज में घर की महिलाओं और बेटियों से छेड़छाड़ से आजिज आ चुके दस हिन्दू परिवारों ने पलायन करने का मन बना लिया है। उन्होंने अपने घरों के बाहर दीवारों पर पोस्टर लगाने के साथ लिखा भी है कि “घर बिकाऊ है और परिवार पलायन” कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये परिवार काफी दहशत में हैं।
उन पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने या मोहल्ला छोड़ देने का दबाव है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि अब उनके पास घर छोड़कर चले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उनका कहना है कि उन पर जान का खतरा मंडरा रहा है।इस बात की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। दरअसल,कर्नलगंज चर्च के सामने गली में रेलवे पटरी इलाके में एक पक्ष के दस परिवार तो दूसरे वर्ग के लोग बड़ी तादाद में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात ब्यूटी पार्लर से लौट रही युवती से दूसरे वर्ग के युवकों ने छेड़खानी कर दी थी। विरोध करने पर उसके भाई को पीटा था, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। बाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने युवती और उसके परिवार वालों को घर में घुसकर पीटा और तोड़फोड़ की थी।
पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस ने नौ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। अब दूसरे पक्ष के लोग लगातार परिवारों को धमका रहे हैं।
जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का लगाया आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा है या फिर मोहल्ला छोड़ने की धमकी मिल रही है। छेड़छाड़ और धमकी से आजिज आकर परिवारों ने पलायन करने का फैसला लिया है। इसी वजह से सभी दस परिवारों ने बाहर दीवार पर घर बिकाऊ है,परिवार पलायन कर रहा है,लिख दिया है।
प्रकरण की जानकारी के बाद डीसीपी पश्चिम मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की है। परिवारों ने जान का खतरा होने की बात कही है। इस पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने आरोपितों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करने के साथ गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।










