
जनाब की आज छुट्टी थी. घर पर बैठकर आराम फरमा सकते थे, लेकिन नहीं दिल तो बच्चा है जी, अभी कच्चा है जी, और इस कच्चे दिल को पक्का करने के लिए पहुंच गए होटल के रूम में, सोचा दो आत्माओं का मिलान होगा, दिल मिलेंगे, दिलवाली मिलेगी, पर खेल तो तब उलटा हो गया जब घरवाली सामने आ गई. और जनाब फंस गए, बड़े बड़े अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ने वाले, सर जी आज खुद रेड हैंड पकड़े गए. यानी कमरे के अंदर ऑफिस वाली और कमरे के बाहर घरवाली, ये सब कैसे हुआ सब बताते हैं.
जी हाँ उन्नाव में तैनात सीओ कानपुर जिले के होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़े गए. दरअसल, सीओ ने एसपी उन्नाव से घर जाने के लिए छुट्टी ली थी. जिसके बाद से वो पर्सनल और सीयूजी मोबाइल बंद कर माल रोड के होटल में रंगरेलिया मना रहे थे. सीओ का मोबाइल बंद होने पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फ़ोन किया. जिसके बाद एसपी ने सर्विलांस टीम और सीओ सिटी को सीओ की तलाश में लगाया. पुलिस टीम ने सीओ और महिला सिपाही को होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
उन्नाव में तैनात एक सीओ मंगलवार की रात कानपुर के एक आलीशान होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए. वह एसपी उन्नाव से अवकाश लेकर घर के लिए निकले थे. हालांकि उन्होंने अपने सभी मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिए. रात पत्नी ने नंबर मिलाए तो सभी बंद मिले। उन्होंने पति के साथ अनहोनी होने की आशंका में एसपी उन्नाव को रात ही फोन कर दिया. आनन-फानन उन्नाव की सर्विलांस टीम को सक्रिय किया और आधी रात के बाद सीओ को महिला सिपाही के साथ माल रोड स्थित एक होटल में पाया गया.










