गोरखपुर: चाय बनाने की बात पर पति-पत्नी में हुआ विवाद, नाराज महिला ने नाले में कूदकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद से नाराज होकर पत्नी ने नाले में कूद कर अपनी जान दे दी। मामला सहजनवां इलाके के नगर पंचायत वार्ड नंबर-5 सहबाजगंज मोहल्ले का है। महज चाय बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि नाराज पत्नी घर से निकली और नाले में जाकर कूद गई। महिला को जब तक नाले से निकाला गया, उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर से निकली और नाले में कूद गई महिला
गोंडा जिले के थाना स्वामी नरायन छपिया निवासी विजय पाल सिंह गीडा में नौकरी करते हैं। वे परिवार समेत सहजनवा कस्बे के वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज में पत्नी व दो बच्चों समेत किराए के मकान में रहते हैं। मंगलवार की रात करीब 8 बजे विजयपाल ड्यूटी से घर लौटे तो पत्नी आंचल सिंह (35) को चाय बनाने को कहा। आस पास के लोगों का कहना है कि चाय बनाने की बात से शुरू हुआ यह आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि रात में करीब 11 बजे महिला अपने आवास से करीब 50 मीटर दूर नाले में कूद गई।

पुलिस को नहीं मिली तहरीर
जानकारी होने पर पहुंची सहजनवां पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव बाहर निकाला। एसओ राज प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला की नाले डूबने से मृत्यु होने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...