यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर लिस्ट में गोरखपुर समेत कई महत्वपूर्ण जिलों के कप्तानों को बदला गया है। शासन की ओर से जारी लिस्ट में 14 अफसरों के नाम जारी किए गए हैं। 

शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, दिनेश कुमार पी. को सीएम योगी के गृहक्षेत्र गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक (SP) पीलीभीत के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बलिया जिले के एसपी विपिन टाडा को अब गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट:

चित्रकूट, रामपुर, बलिया के कप्तान बदले
चित्रकूट जिले के एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के एसपी बनाए गए हैं। इसके अलावा हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन अब बागपत के एसपी बने हैं। पुलिस मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस अफसर राजकरन नैय्यर को बलिया का एसपी बनाया गया है। कानपुर कमिश्नरेट के एएसपी निखिल पाठक अब ललितपुर के एसपी बनाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...