
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सुजाता द्विवेदी मिशन मोदी पीएम अगेन की अवध प्रान्त की मंत्री बनाई गई गोमती नगर स्थिति एक होटल मेंमिशन की कार्यशाला में श्रीमती द्विवेदी को अवध प्रान्त महिला मोर्चाका मंत्री घोषित किया गया राजा जी पुरम सुजाता द्विवेदी सेंट विवेकानंद एकेडमी की एमडी है सामाजिक व आध्यात्मिक छेत्र से जुड़ी श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि शीघ्र ही अवध प्रान्त के 19 जनपदों में मिशन मोदी का विस्तार किया जाएगा जिसमे समर्पित व कर्मठ योग्य महिलाओंको संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय अध्यछ मिशन मोदी पीएम अगेन श्री राम गोपाल काका ने घोषणा कर स्वागत किया तथा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यछ रीता मित्तल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रान्त मंत्री नेराष्ट्रीय अध्यछ रामगोपाल काका,प्रदेश अध्यछ महिला मोर्चा रीता मित्तल,जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।








