
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 52 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. एक की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14,36,852 हो गया है.
नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के आंकड़े लगातार 100 से कम बने हुए हैं. 10 अगस्त के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 52 नए कोरोना मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गयी है. वहीं, इन 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही.
नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14,36,852 हो गया है. इन 24 घंटों के दौरान 45 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 14,11,280 पर पहुंच चुका है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 504 है.

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को जारी किया कोरोना बुलेटिन.
वहीं, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या अभी 180 है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अभी 25,068 है. कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फीसदी है. कोरोना टेस्ट के आंकड़े देखें, तो इन 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 65,123 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें 40,075 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 25,048 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,43,33,906 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 273 है.











