मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग

स्वीप (मतदाता जागरूकता) के संबंध में प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश अजय कुमार शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, सम्प्रत्ति निरन्तर पुनरीक्षण के संबंध में जनपद स्तर पर सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (Systematic Voter’s Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों के दृष्टिगत वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा/चर्चा  की गयी।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप योजना के अन्तर्गत अर्ह मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं निर्वाचन में उनकी सहभागिता के लिए जागरूक किये जाने के उद््देश्य से आवश्यक सभी समितियों/सेल यथा स्वीप कोर कमेटी, मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club), मतदाता जागरूकता फोरम (VAF), दिव्यांग मतदाताओं हेतु कमेटी का गठन शीघ्र करते हुए अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर स्वीप से संबंधित गतिविधियों हेतु होम पेज पर पृथक से टैब बनाया जाय जिससे एक क्लिक पर वह पेज आसानी से ओपेन हो सके।

खबरें और भी हैं...