
रक्षाबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।यूपी में रक्षाबंधन मनाने के लिए अन्य प्रदेशों से लोगों का आना-जाना बना रहता है।ऐसे में प्रदेश में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।इस बीच शनिवार सुबह कोरोना के 12 नए संक्रमित मरीज मिले है।इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 26 पॉजिटिव मरीज सामने आएं थे।वही रिकवर होने वालों की संख्या 23 रही।इस बीच प्रदेश में कोविड के कुल सक्रिय 408 मामलें है।शुक्रवार को दो संक्रमित के मौत की पुष्टि हुई है।बीते 24 घंटे में 2 लाख 33 हजार 350 सैंपल टेस्ट किए गए।यूपी में अब तक सर्वाधिक 7 करोड़, 1 लाख, 69 हजार से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।
प्रदेश के 58 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,15 जिले रहे कोरोना मुक्त
प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी, बदांयू, बस्ती, हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, श्रावस्ती, महोबा, संत कबीर नगर, हाथरस, कासगंज, शामली और मिर्जापुर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।शुक्रवार को प्रदेश के 58 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।प्रदेशभर में सर्वाधिक केस कानपुर में मिले, यहां पर 05 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।इसके अलावा प्रयागराज व रायबरेली में एक – एक कोरोना संक्रमित की मौत की खबर है।
अगस्त में ऐसा रहा मरीजों के मिलने का सिलसिला
एक अगस्त को 36 मरीज मिले। दो अगस्त को 25, वहीं तीन अगस्त को 65 रोगी पाए गए थे।इसके अलावा 4 अगस्त को 61, 5 अगस्त को 34, 6 अगस्त को 41, 7 अगस्त को 28, 8 अगस्त को 58, 9 अगस्त को 23, 10 अगस्त को 20, 11 अगस्त को 27 और 12 अगस्त को 43 मरीज मिले।13 अगस्त को 33 मरीज मिले।14 अगस्त को 42 नए मरीज पाए गए।16 अगस्त को 17 नए मरीज मिले।17 अगस्त को 27 मरीज मिले और 18 अगस्त को 35 मरीज मिले है।19 अगस्त को यह आकंड़ा 29 रहा।20 अगस्त को यहां 26 संक्रमित सामने आएं।
एक्सपर्ट एडवाइस – त्योहारों में रहना है बेहद सतर्क,अगले 15 दिन है महत्वपूर्ण,गैर राज्यों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग जरुरीलखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय की निदेशक डॉ दीपा त्यागी ने मीडिया को बताया कि अगले 15 दिनों में दो बड़े त्योहार के कारण हमें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।फेस्टिव सीजन में हमे संयमित भी रहना होगा, हल्की सी लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। यूपी की स्थिति देश के अन्य राज्यों से भले ही बेहतर हो पर हमें CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को लेकर लापरवाही नही बरतनी चाहिए।गैर राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी बेहद जरुरी है।हमें गैर जरुरी कामों के लिए घर से निकलने से बचना होगा और भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी जाने से बचना होगा।वैक्सीनेशनव फोकस टेस्टिंग की अहमियत भी समझनी होगी।
कम हो रहे लखनऊ में संक्रमितों के आकंड़े
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में 4 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।फिलहाल यहां 27 सक्रिय मरीज हैं।हालांकि राजधानी में चिकित्सा व स्वास्थ्य महकमा पूरी सतर्कता बरतने के दावे कर रहा है।पर दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर को लेकर भी विशेषज्ञ इस जनपद को बेहद संवेदनशील मान रहे है।
यह है वैक्सीनेशन अपडेट
शुक्रवार को प्रदेश में 9 लाख 79 हजार 567 वैक्सीन की डोज लगी।अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 33 लाख 27 हजार 802 को पहली डोज व 98 लाख 37 हजार 719 को दूसरी डोज लगी।अब तक कुल 6 करोड़ 31 लाख 65 हजार 521 को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।इससे पहले 03 अगस्त को यूपी में रिकॉर्ड तोड़ 28 लाख 04 हजार 258 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
इन प्रदेशों से आने वालों पर रहेगी नजर
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य है।इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है।हालांकि बाहर से आने पर क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है।इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल है।
24 घंटे में प्रदेश के बड़े शहरों में आएं कुल मामले
लखनऊ – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 4,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 27,
प्रयागराज – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 37,
वाराणसी – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 1, एक्टिव केस – 11,
गोरखपुर – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 1, एक्टिव केस – 13,
मेरठ – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 9,
कानपुर – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 5,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 14,
आगरा – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 0,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 5,
कुशीनगर – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस – 3,
महाराजगंज – पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 1, एक्टिव केस – 25










