राजस्थान में खत्म हो गया कोरोना, इन जिलों में नहीं मिले संक्रमित मरीज

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार का दिन बेहद राहत भरा रहा. प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के मात्र 8 नए मामले ही देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,54,048 पहुंच गई है. 30 जिले ऐसे रहे जहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. जयपुर में 6 संक्रमित मरीज मिले है.  

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 121 रह गई. सबसे अधिक एक्टिव केस 45 जयपुर में रहे. बुधवार को 15 मरीज रिकवर्ड हुए हैं. चिकित्सा विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में 1, चूरू में 1, जयपुर में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं.प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 30 जिले ऐसे रहे जहां कोरोना संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही टोंक और उदयपुर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से कुल 8,954 मौत हो चुकी है