पीलीभीत : नर्स से छेड़खानी करने वाले सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

पीलीभीत में नर्स से छेड़खानी करने वाले सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है। वह नर्स को काम पर जाते वक्त उसका पीछा करता था। उसे अभद्र इशारे करता था। पीड़िता ने जब आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में उसने एसपी से शिकायत। एसपी ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया है।

बरेली के नर्सिंग होम में करती है नौकरी

जिले के बीसलपुर की रहने वाली एक युवती बरेली के नर्सिंग होम में नर्स है। वह रोज अपने घर ईदगाह चौराहा तक पैदल जाती थी और फिर बस से बरेली जाती थी। रास्ते में पीआरवी का सिपाही उसके पीछे पड़ गया। वह रोज उसका पीछा करने लगा। उसे अश्लील इशारे करने लगा।

एसपी ने कोतवाल को दिया निर्देश

सिपाही की हरकतों से तंग आकर वह रिक्शे से जाने लगी। तब भी सिपाही ने पीछा नहीं छोड़ा। परेशान नर्स ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। तभी उसने एसपी दिनेश कुमार पी से लिखित शिकायत की। एसपी ने कोतवाल नरेश त्यागी को सिपाही के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पीआरवी के सिपाही अमित पर छेड़ख़ानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही सिपाही को निलंबित किया गया है।

खबरें और भी हैं...