
ग्रेटर नोएडा। वायु प्रदूषण की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा जनपद के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वाहन जनित प्रदूषण के संबंध में निरंतर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है । प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर करवाई की गयी।
एआरटीओ प्रशांत तिवारी ने बताया कि इस कार्यवाही के अंतर्गत विशेष अभियान चलाते हुए प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा दिनांक 10 व 11नवंबर तक बिना वैध प्रदूषण प्रमाण-पत्र के संचालित हो रहे 71 वाहनों,बिना ढके निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले 13 वाहनों, 15 ओवरलोड वाहनों ,अनधिकृत रूप से संचालित 11 वाहनों के विरुद्ध चालान / बंद की कार्यवाही की गई ।
इसके साथ साथ राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(NGT) के निर्देशों का उल्लंघन करके जनपद में संचालित हो रहे 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल के 07 वाहनों तथा 10 वर्ष से अधिक पुराने 17 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को सेक्टर 62 नोएडा के डी पार्क में सीज किया गया है। आगामी दिनों में भी एक कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इस संबंध में परिवहन विभाग ने जन सामान्य से अपील की है कि बिना वैध प्रदूषण प्रमाण-पत्र के तथा 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल व 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल वाहनों का संचालन जनपद में कदापि ना करें और ऐसे वाहन स्वामी जिनके पास राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(NGT)के निर्देशों से अधिक आयु सीमा के जनपद गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत वाहन है,उनके संबंध में पंजीयन निरस्त की कार्यवाही हेतु एआरटीओ ऑफिस,सेक्टर 32 नोएडा में एआरटीओ (प्रशासन)नोएडा से संपर्क कर अपने वाहन का पंजीकरण निरस्त कराना सुनिश्चित करें।












