संजय कुमार यादव को पीएच. डी.(हिंदी )की उपाधि मिली

लखनऊ।  हिंदी के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान एवं वरिष्ठ संपादक तथा भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला से फेलोशिप प्राप्त जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाराबंकी में हिंदी विभाग के एसो. प्रोफ़सर डॉ. अनिल कुमार विश्वकर्मा के कुशल निर्देशन में  संजय कुमार यादव ने “विवेकी राय के उपन्यासों में आंचलिकता ” विषय पर शोध कार्य किया है। 

जिसकी मौखिकी दिनांक 03 नवम्बर 2021को शोध निर्देशक और परीक्षक डॉ. आर. पी. गंगवार, प्रोफसर, हिंदी विभाग, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लख़नऊ के समक्ष डॉ. राममनोहर अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, (उ. प्र.) के शोध अनुभाग के साक्षात्कार कक्ष में डॉ. प्रवीन कुमार यादव, श्री विवेक ब्रह्मचारी जी,श्री अनूप जयसवाल, डॉ. शोभा नाथ यादव और संजीत कुमार की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। श्री संजय कुमार यादव को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय हिंदी की डॉक्ट्रेट उपाधि (पीएच. डी.)प्रदान की गई।

खबरें और भी हैं...