-भाकियू अम्बावता ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे में भेदभाव का आरोप लगाया है। भाकियू का कहना है कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का पूरा मुआवजा छाता तहसील को चला गया है। बाकी तहसीलों के साथ भेदभाव किया गया है। भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर ने कहाकि यह कैसे संभव है बरसात पूरे जनपद में हुई और नुकसान सिर्फ छाता तहसील में हुआ है। उन्होंने कहाकि जिस तरह की बातें सामने आ उनके मुताबिक बाकी तहसीलों में 25 प्रतिशत तक ही नुकसान का आंकलन किया गया है। उन्होंने कहाकि इससे पहले भी कई बार यही होता रहा है।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि ज्ञापन में गोवर्धन तहसील के गांव बछगांव में करीब दो हजार एकड कृषि भूमि में जलभराव होने की बात कही गई है। जिससे खरीफ की फसल खराब हो चुकी है और खरीफ की फसल भी खराब होने के कगार पर है। उन्होंने कहाकि इस मामले में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा।
े दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर मंडल अध्यक्ष लेखराज पहलवान देवेन्द्र नौहवार अवधेश रावत भूपेन्द्र चौधरी उदयवीर सरपंच अमित चौधरी चंद्रपाल सिकरवार हरिपाल सिंह उदयवीर चौधरी सोनवीर सिंह मुकेश रावत अजय सरपंच वेदू पहलवान योगेश तौमर बिल्ला सिंह संतराम अधाना लाखन सिंह मनीराम गोरे लाल रतन बाबा जितेंद्र तौमर ओमप्रकाश लाला प्रधान छोटू हलवाई रामेश्वर मेहताब सिंह योगेंद्र नंबरदार कपिल नंबरदार मनीष ठाकुर मुकेश ठाकुर धर्मेंद्र प्रधान विमल प्रधान अनिल शर्मा संतोष कटारा विपिन मोनू सांडा सुरेश परिहार दीवान सरपंच सूरज पहलवान बांकेलाल अजय प्रधान डॉ प्रेमवीर अमित चौकडा समेत हजारों की संख्या में किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।










