देसी शराब की दुकान में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर डेढ़ लाख की शराब की चोरी


छाता (मथुरा)। जनपद मथुरा के गांव से ही में गत रात्रि समय करीब 12:48 पर चोरों ने देसी शराब की दीवार मैं सेंध लगाकर दुकान में रखे शराब को चुरा लिया वही दुकान स्वामी दीपक शर्मा ने बताया कि गत रात्रि करीब 10:00 बजे मेरा सेल्समैन कुंज बिहारी देसी शराब की दुकान को बंद करके अपने घर वापस गया था और उसने सुबह फोन करके हमें सूचना दी थी की दुकान की दीवार को काटकर चोरों द्वारा शराब को चुरा लिया गया है दुकान में लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है. 

दीपक शर्मा ने यह भी बताया कि यह पूरी घटना दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है लेकिन उस चोर की पहचान नहीं हो पाई है इस पूरी घटना की जानकारी उन्होंने 112 नंबर और देसी शराब की मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ही बनी पुलिस चौकी को दी पहले भी यहां शराब के ठेकों में चोरी हो चुकी है पुलिस की नाकामी की वजह से आए दिन चोरी जैसी घटनाएं होती रहती हैं यहां पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है लेकिन पुलिस प्रशासन का चोरों को कोई भी भय नहीं है और चोर खुलेआम शेरगढ़ पुलिस को चुनौती दे रहे हैं अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है

खबरें और भी हैं...