
वृन्दावन(मथुरा) रोटरी क्लब ऑफ बृंदावन हेरिटेज के द्वारा बाल दिवस पर ग्राम सुनरख स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिन्हें पाकर बच्चो के चैहरे ख़ुशी से खिल उठे।
इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग देने की बात भी कहीं । क्लब के अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि बच्चे की राष्ट्र का भविष्य होते हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य करना चाहिए सचिव मुकेश कृष्ण शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक स्तर पर भी काम करने की बहुत जरूरत है केवल सरकार के माध्यम से ही हम शिक्षक और उनसे जुड़े बच्चों को नहीं छोड़ सकते क्लब के आगरा मंडल चेयरमैन नवीन चौधरी एडवोकेट ने कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में बच्चों के उत्थान के साथ-साथ शिक्षा और अन्य जुड़े मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विष्णु दान शर्मा, विनय दीक्षित, अभिषेक उदेनिया आदि उपस्थित थे।










