
-वैदिक मंत्रों और निकाह कबूल है से गूंजा गाजियाबाद
-तेईस सौ पिचासी वैवाहिक बंधन में बंधे सर्व धर्म के युगल
-वैवाहिक समारोह अपने पीछे छोड़ गया सांप्रदायिक एकता और अखंडता का भी संदेश
– अशोक निर्वाण –
गाजियाबाद। सांप्रदायिक एकता और अखंडता की एक बड़ी मिसाल आज हॉट सिटी गाजियाबाद में देखने को मिली,जब वैदिक मंत्रोचार और निकाह कबूल है की आवाज की गूंज के बीच एक ही पंडाल में तेइस सौ पिचासी जोड़ें एक साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए। इस खास सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम के लगभग बीस हजार से भी अधिक लोग साक्षी बने। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोड़ों को वर्चुअल आशीर्वाद दिया जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इस पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे और सभी युगलो से मिलकर उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आशीर्वाद दिया। कमला नेहरू नगर स्थित पीडब्ल्यूडी मैदान पर लगभग 6 एकड़ एरिया में फैले एक बड़े पंडाल में यह सामूहिक आयोजन किया गया।

इस आयोजन में भाग लेने के लिए हापुड़ , गाजियाबाद और बुलंदशहर से वैवाहिक बंधन हेतु जोड़े अपने परिवार सहित आए थे। उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना से अब तक हजारों श्रमिकों की बेटियां का घर बस चुका है ।बिना भेदभाव किए सभी समाज की बेटियों की शादी में 75 हजार रुपए नगद और घर का सामान हेतु दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से 1239 जोड़ों ने पंजीकरण कराया है इनमें 536 हिंदू और 447 मुस्लिम लाभार्थी शामिल है, हापुड़ के 446 हिंदू और 195 मुस्लिम जोड़े शामिल है ।इसके अलावा बुलंदशहर से 206 हिंदू और 120 मुस्लिम लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। खास बात यह है कि बौद्ध धर्म के श्रमिकों की 6 बेटियों का भी विवाह इसी पंडाल में कराया गया ।

पूरे पंडाल का नजारा किसी बड़े फार्म हाउस जैसा था। गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा व मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच ने इस मौके पर कहा कि हर बेटी का यह सपना होता है कि उसकी शादी का पंडाल अविस्मरणीय हो ,आज उन सभी बेटियों का यह सपना साकार हो रहा है। भारत माता की जय कार के बीच उन्होंने कहा कि इतना बड़ा पंडाल आज तक नहीं लगा होगा। प्रशासन ने हिंदू बेटियों के विवाह के लिए अलग से पुरोहित और मुस्लिम बेटियों के विवाह के लिए अलग अलग से मौलानाओ को बुलाया गया था। एक तरफ जहां बैंड बाजे बज रहे थे वहीं दूसरी तरफ शहनाई बज रही थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी धर्मों के जोड़ों ने एक दूसरे को बधाई दी।मेहमानों के लिए जलपान और भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। पूरा पंडाल आज विभिन्न भावना से सराबोर भारत नजर आ रहा था।

यही भारत देश की अपनी अलग पहचान है जो विभिन्न धर्मों में भी अनेकता में एकता का संदेश देता है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भाराला, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ,स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ,विधायक सुनील शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ,भाजपा नेता नरेंद्र कश्यप, श्रम आयुक्त राज शेखर ,राकेश कुमार सिंह ,एसपी पवन कुमार और सीडीओ स्मिता लाल सहित अनेक अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।










