ग्रेटर नोएडा में पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चूहडपुर बांगर गांव में बीती रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मायके वालों ने कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

देर रात बीमारी की सूचना मिली

फरमीना (21) की 5 महीने पहले ही हुई थी। पिता उमर मोहम्मद ने बड़ी धूम धाम से बेटी का निकाह किया था। हालांकि, 5 महीने बाद ही उनकी बेटी इस दुनिया को छोड़ चली गई। उमर कहते हैं कि ससुराल वालों ने देर रात 3 बजे हमें फोन पर बताया कि बेटी की तबियत खराब है। जल्दी आइये। हम सब जब यहां पहुंचे तो बेटी पंखे से लटक रही थी।

ससुराल वाले नहीं बता सके कारण

उमर ने कहा कि हम लोगों ने बेटी की मौत का कारण पूछा तो ससुराल वाले नहीं बता सके। यह सब लोग मेरी बेटी को हमेशा परेशान कर रहे थे लेकिन अपना घर बचाने के लिए उसने हमसे कुछ नहीं बताया। यह मेरी बेटी की हत्या है। बेटी की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की तादाद में मायके वाले दनकौर कोतवाली पहुंच गए। इस बारे में एसीपी बृजनंदन राय का कहना है पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

खबरें और भी हैं...