अमन अवस्थी
सीतापुर। गंदगी सभी ने मिलकर की मगर सफाई के लिए महज चंद लोग ही जुटे। जिसमें भाजपा के खुद महामंत्री सफाईकर्मी बन गए और झाड़ू लगा कूडा बटोरा तथा जलाया। दरअसल कमल संदेश बाइक रैली के दौरान आरएमपी डिग्री कालेज के मैदान पर खूब भीड़ हुई। लोगों ने चटखारा ले-ले कर खूब खाना खाया और खाना के पैकेट वहीं पर फेंक दिए। रैली की और घर चलते बनें। यह खबर जब मीडिया में सुर्खियां बनी तो कोई भी भाजपा का पदाधिकारी वहां नहीं गया अकेले महामंत्री अचिन मेहरोत्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद ही झाडे लगाकर सब गंदगी बटोरी और आग के हवाले किया।











