आजमगढ़ : सीडीओ और परियोजना निदेशक के बीच हाथापाई, एक दूसरे को दी गालियां..

वरुण सिंह

ब्यूरो चीफ

आजमगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक (डीआरडीए) में हाथापाई हो गई। परियोजना निदेशक ने सीडीओ की कॉलर पकड़ ली और अभद्र व्यवहार करते हुए जमकर गाली गलौज किया। इस दौरान विकास भवन में अफरातफरी का माहौल रहा। घटना से नाराज  अधिकारी और कर्मचारी परियोजना निदेशक व विकास अधिकारी के पक्ष में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए । इस दौरान विकास भवन में लोगों की भीड़ लग गई। डीएम के कहने पर एडीएम वित्त एवं राजस्व मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी।

उधर, सीडीओ ने हाथापाई, मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया। मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना निदेशक और जिला विकास अधिकारी दोनों कमीशन खोरी कर रहे हैं  ।इसलिए इनका  हटाना जरूरी है । सीडीओ कमलेश सिंह ने कहा कि परियोजना परियोजना निदेशक विकास अधिकारी की सीबीआई जांच होनी चाहिए सीबीआई जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment