
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में कोविड-19 को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिया गये हैं. इसके अलावा सोमवार से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है. वहीं मास्क ना पहनने के फाइन की राशि दाे हजार रुपए से घटाकर पांच साै कर दी गई है.

साथ ही बस-मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा एक अप्रैल से सभी क्लास ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. वहीं दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा भी खत्म कर दी गयी है. वहीं टेस्टिंग, सर्विलांस, वैक्सीनेशन पर जोर रहेगा.














