दर्जनभर महिलाओं ने सिसकियां लेते हुए थानेदार से की शिकायत, कहां हम तो…

खरगोन। रामनवमीं पर निकली शोभायात्रा पर हुए पथराव, आगजनी के बाद शहर इन दिनों कफ्र्यू के आकोश में है। शहर में पुलिस का पहरा है, इसके बाववूद भी प्रभावित क्षेत्रों से चोरियां होने की शिकायतें थाने तक पहुंच रही है। मोतीपुरा क्षेत्र की दर्जनभर से अधिक महिलाओं ने जाकर चोरी की शिकायत के बाद कार्रवाई की मांग की है। चोरी की शिकायतें सुन पुलिस अफसरों के सिर भी घुम गए हैं। अफसरों का कहना है कि शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, ऐसे में चोरियां कैसे हो रही हैं यह समझ नहीं आ रहा। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

1० अप्रैल की रात दंगाइयों ने दशहत फैलाई

मोतीपुरा की नन्नीबाई मोरे ने बताया- 1० अप्रैल की रात दंगाइयों ने दशहत फैलाई। इसके बाद १५ अप्रैल की रात मेरे ही घर बदमाशों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। दंगाइयों से जैसे-तैसे बचे तो चोरों ने जमा पूंजी चुरा ली। नन्नीबाई ने बताया चोरी की शिकायत १६ अप्रैल को थाने पर आकर की। लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई है। नन्नीबाई ने बताया उनके घर से बदमाश ६ आभूषण सोने के, ४ चांदी के चुरा ले गए हैं। इसी तरह २० अप्रैल को राजू केवट के घर भी चोरी का प्रयास हुआ। थाने पहुंचे रहवासियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

उपद्रव के बाद शहर में चौकसी बढ़ी

उपद्रव के बाद शहर में चौकसी बढ़ी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। आगामी दिनों में अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कंसने के लिए प्रशासन ने शहर में तीन स्थानों पर पुलिस चौकियां व एक थाना स्थापित करने की बात कही है। फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस सहायता केंद्र शुरू कर दिए हैं, यहां जवानों की तैनाती की गई है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया अस्थायी रूप से टेंट लगाकर 3 चौकियां शुरू की हैं। यह चौकियां संजय नगर, त्रिवेणी मंदिर और आनंदनगर में स्थापित है। जल्दी ही एक ओर थाना तैयार किया जाएगा।

अभी दो लाख आबादी वाले शहर पर एक ही थाना है। मेनगांव थाने का पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर में स्थापित है, उसे भी अब तक चौकी का दर्जा नहीं मिला है। एक अतिरिक्त थाना व तीन चौकियां स्थापित होने से भविष्य में अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...