
पटना/सीवान। बिहार में सीवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास शनिवार जेसीबी और जीप की सीधी टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जीप पर सवार लोग मेहंदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी सभी लोग मेहंदार मंदिर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
बारातियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ लोग जीप की छत पर भी बैठ गए थे। जैसे ही जीप हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़पुरा मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रही जेसीबी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जीप में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।