हादसा : वाराणसी के तुलसीघाट पर फिर दो युवक गंगा में डूबे, मौत

वाराणसी। जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान दो युवक अचानक डूब गये। पुलिस ने एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। इस घाट पर रविवार को भी चार युवक डूबने लगे थे। इसमें तीन को मल्लाहों ने निकाल लिया था, जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। घाट पर आये दिन युवकों के डूबने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

बैढ़न सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी अभिमन्यु सिन्हा (20) पुत्र संजीव कुमार सिन्हा और भदोही मौर्या पट्टी निवासी समीर विश्वकर्मा पुत्र भाईलाल दुर्गाकुंड क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। दोनों पूर्वाह्न में गंगा नहाने के लिए अस्सीघाट पर पहुंचे। अस्सीघाट से दोनों तुलसीघाट पहुंचे और गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गये। आसपास मौजूद लोगों की निगाह पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक युवक पानी में डूब गये। सूचना पर वहां पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाल लिया। सूचना पर मृत युवक के परिजन भी वाराणसी के लिए रवाना हो गये।

खबरें और भी हैं...