
हर्रैया /बस्ती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया का निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के अलावा अभिलेखों के निरीक्षण के साथ-साथ मौजूद कर्मचारियों के अलावा प्रसव कक्ष,आपरेशन कक्ष के अलावा जच्चा बच्चा वार्ड मे मौजूद जीवन रक्षक उपकरणों और विगत माह के ओपीडी के बारे मे अधीक्षक डाक्टर आर के यादव से ब्योरा लिया।
शासन के फरमान की हनक बस्ती जनपद मे भी दिखाई दिया जब सीएचसी हर्रैया मे व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएमओ डाक्टर चन्द्र शेखर निरीक्षण करने पहुंचे।उनके पहुंचते ही सभी कर्मचारी अपने अपने स्थल पर मुस्तैद हो गए। सीएमओ ने पहुंचते ही अभिलेखों तथा उपस्थिति का ब्योरा लिया ।तत्पश्चात उन्होंने पैथालॉजी कक्ष के निरीक्षण के बाद प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया उन्होंने अधीक्षक डाक्टर आर के यादव से नवजात बच्चों के रखरखाव एवं सुरक्षित प्रसव के लिए मौजूद संसाधनों के बारे मे जानकारी लिया वहां की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
ऑपरेशन थिएटर के अलावा जच्चा बच्चा कक्ष का निरीक्षण किया तथा मौजूद प्रसूता से बातचीत करते हुए स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहि किया सीएमओ ने अधीक्षक से प्रसूता को तीन दिनो तक रोकने के लिए निर्देशित किया । बच्चों के लिए बनाए गए पीकू केंद्र का निरीक्षण किया वार्ड मे भर्ती नवजात के बारे मे मौजूद कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद। वैक्सीन कक्ष तथा वहां पर वैक्सीनो के रखरखाव को देखने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन के बारे मे जानकारी लिया। इसके अलावा उन्होंने सीएचसी पर मौके पर तैनात चिकित्सकों के अलावा अन्य कर्मचारियों का व्योरा लेते हुए विगत माह के ओपीडी का आंकडा अधीक्षक डाक्टर यादव से लिया। इस दौरान डॉ आर के सिंह ,डॉ अभय कुमार सिंह, मनोज सिंह, अश्विनी दूबे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।










