लॉस एंजेल्स| अल-क़ायदा कमांडर जमाल अल-बदवी की एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की ख़बर है। अल-क़ायदा का कमांडर जमाल अल-बदवी सेंट्रल यमन में मरिब प्रांत में एक वाहन में था, तभी उसपर ड्रोन हमला हुआ । न्यू अरब ने इस ख़बर की पुष्टि की है। इस क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन बाख़ूबी कार्य करता है। अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफबीआई को इसकी तलाश थी।
बताया जाता है कि जमाल पर सन 2004 में यूएसएस कोल बम दुर्घटना की योजना बनाने, घटना को अंजाम देने का आरोप है। चार वर्ष पूर्व अदन पोत बंदरगाह में बदवी के गुट की ओर से 17 अमेरिकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तब यमन की एक अदालत ने जमाल को मौत की सज़ा सुनाई थी,
लेकिन तब वह यमन की जेल से बच निकला था। इसके बाद एफबीआई ने बदवी को एक ख़ूँख़ार आतंकवादी घोषित किया था। तब से अमेरिका अरबियाई द्वीप में यमन में स्थित अल क़ायदा को एक ख़ूँख़ार आतंकवादी गुट मानता आ रहा है।