शहजाद अंसारी
बिजनौर। थाना स्योहारा के सुलेमान की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के सगे भतीजे ने 16 गज जमीन की खातिर की थी। पुलिस ने हत्यारे भतीजे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद की है।
पुलिस लाइन सभागार में हुई प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विश्वजीत श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि स्योहारा थाना क्षेत्र के मौहल्ला कस्बा निवासी दिव्यांग सुलेमान की धारदार हथियार से हमला कर सोते समय हत्या कर दी गयी थी। उसके भाई रिजवान ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में स्योहारा पुलिस ने बुधवार को धामपुर रोड फव्वारा चौक से मृतक सुलेमान के भतीजे अनीस पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरे मकान के पास सुलेमान की 16 गज जमीन थी। जिसे वह खरीदना चाहता था।
लेकिन सुलेमान उसे यह जमीन नहीं बेच रहा था। इसके अलावा सुलेमान ने लगभग चालीस लाख रुपये की जमीन बेची थी। जमीन से प्राप्त पैसे को उसने अपने सभी भाईयों में बांट दिया था लेकिन उसे पैसा नहीं दिया था। इस बात से वह काफी नाराज था। एसपी देहात के अनुसार 24/25 की रात्रि इसी बात से नाराज होकर अनीस ने सुलेमान की चापड़ से हत्या कर दी थी।










