शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। कोर्ट के आदेश पर एसपी बिजनौर के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी के आदेश पर गठित कमेटी के एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी नगीना डॉ गजेंद्र कुमार, सीओ प्रवीन कुमार सिंह की देखरेख में विभिन्न अपराध संख्याओं के धारा 25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में निस्तारण कराते हुए बरामद अवैध शस्त्रों को नष्ट कराया गया और 13 जुआ अधिनियम से सम्बंधित 4380 रुपये की धनराशि को नियमानुसार सरकारी खजाने में जमा कराया गया।
एसीजेएम कोर्ट नगीना के आदेश के बाद जिलाधिकारी व एसपी बिजनौर के निर्देश पर गठित कमेटी के बिजनौर के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी विनोद कुमार गौड़ के आदेश पर गठित कमेटी के एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी नगीना डॉ गजेंद्र कुमार, सीओ प्रवीन कुमार सिंह की देखरेख में विभिन्न अपराध संख्याओं के धारा 25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में निस्तारण कराते हुए बरामद 315 बोर के तमंचे, एक देशी बन्दूक व एक एक देसी राइफल, एक छुरी, 10 चाकू, 6 गुप्ती अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपकरण को नष्ट कराया गया और13 जुआ अधिनियम से सम्बंधित 4380रुपये की धनराशि को नियमानुसार सरकारी खजाने में जमा कराया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह व हेड मोहर्रिर चन्द्रपाल सिंह सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।










