अतुल शर्मा
गाजियाबाद:- प्रताप विहार में डंपिंग ग्राउंड का विरोध लगातार जारी है। लगातार दूसरे तीसरे दिन भी सिद्धार्थ विहार विजय नगर मैं डंपिंग ग्राउंड को हटाने के लिये स्थानीय पार्षद हाजी आसिफ के साथ स्थानीय लोग धरने पर बैठे हुए है। वहीं आज पार्षद नें डंपिंग ग्राउंड के साथ हड्डी प्लांट को भी बंद कराने की मांग की है।

धरने का आज तीसरा दिन है। जिसमें पार्षद हाजी आसिफ के समर्थन में लाइनपार क्षेत्र के निवासी गण,आरडब्लूए के पदाधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं लाइनपार क्षेत्र की सभी जाति धर्म के लोग काफी तादाद में पहुंचे और पार्षद के साथ धरने पर बैठे गये हैं। धरने पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी व राहुल चौधरी ने भी पार्षद की मांग को सही ठहराते हुए अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए हर परिस्थिति में क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

पार्षद हाजी आसिफ की मांग है कि जब तक यह डंपिंग ग्राउंड और हड्डी प्लांट को बंद नहीं किया जाता है और नगर आयुक्त चंद्रप्रकाश सिंह लिखकर नहीं दे देते कि एनजीटी के आदेश अनुसार डंपिंग ग्राउंड एवं हड्डी प्लांट को बंद किया जाता है तब तक धरना चालू रहेगा। पार्षद हाजी आसिफ नें आज लाइनपार क्षेत्र संघर्ष समिति के नाम से एक समिति का भी गठन किया है। उन्होंने दावा किया कि यह समिति डंपिंग ग्राउंड व हड्डी मिल के अलावा क्षेत्र की सभी समस्याओं को लेकर संघर्ष करती रहेगी। पार्षद हाजी आसिफ में कहा कि उनकी मांगे जब तक पूरी नही हो जाती तब तक धरना ऐसे ही बरकरार रहेगा।













