पीएम मोदी के गुजरात दौरे से पहले ATS की गिरफ्त में आए चार संदिग्ध

पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी की 18 जून को दो दिन के दौरे पर गुजरात आने वाले हैं। 18 जून को उनकी मां हीराबा 100 साल की हो जाएंगी। उनसे मुलाकात के बाद पीएम वडोदरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम के इस दौरे से पहले गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की राडार पर चार ऐसे संदिग्ध आए हैं, जो आतंकी संगठन आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में थे।

वडोदरा से ही शादाब की करीबी एक महिला को भी हिरासत में

हिरासत में लिए गए इन 4 संदिग्धों में वडोदरा का डॉ. शादाब पानवाला का नाम भी शामिल है। शादाब का नाम 2008 के बम धमाकों में भी आया था। इसके अलावा वडोदरा से ही शादाब की करीबी एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। इस महिला ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया में एक धमकी भरा पोस्ट भी किया था। इसके बाद से ही वह एटीएस की राडार पर थी। इन दोनों के अलावा अहमदाबाद से कबाड़ व्यापारी इशाक और अहमदाबाद के एक कारखाना प्रबंधक पठान को भी उठाया गया है। उनसे भी पूछताछ जारी है।

शादाब के लैपटॉप ने खोला राज

एटीएस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा के डॉ. शादाब के मोबाइल से कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था। हालांकि, इस बारे में एटीएस ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है। फिलहाल शादाब के लैपटॉप और मोबाइल फोन की स्कैनिंग की जा रही है।

विदेशी फंड के मिले सुबूत

इतना ही नहीं, एटीएस को डॉ. शादाब और महिला के बारे में विदेशी फंड एकत्रित करने की भी जानकारी मिली है। विदेशों से यह पैसा दोनों के पास एक एनजीओ के जरिए आ रहा था। हाल ही में कुछ रकम डॉ. शादाब और महिला के बैंक खाते में भी जमा हुई थी। इसकी भी जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक