इंतज़ार ख़त्म : यूपी बोर्ड का परिणाम आज, छात्रों की धड़कनें हुई तेज

काफी इंतजार के बाद आज परिणाम यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के नतीजे आज आएंगे। जिससे जिले के 60 हजार छात्र-छात्राओं की घड़कने तेज है। परिणाम कैसा रहेंगा, इसको लेकर अभिभावक व छात्र-छात्राएं एक दूसरे से चर्चा करते रहे। आज अलग-अलग समय पर दसवीं ओर बारहवीं कक्षा का परिणाम जारी होगा।

शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट होने की घोषण कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव प्रयागराज ने पत्र जारी कर हाईस्कूल के छात्रों के परिणाम दोपहर 2 बजे और इंटर के छात्रों के परिणाम दोपहर 4 बजे घोषित होने की जानकारी दी है। परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

6 हजार बच्चों ने नहीं दी थी परीक्षा
जिले 119 परीक्षा केन्द्रों पर 65712 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल में संस्थागत के 35757 व व्यक्तिगत के 161 बालक बालिकाओं को मिलाकर कुल 35918 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि इंटर में संस्थागत के 28455 व व्यक्तिगत के 1339 बालक बालिकाओं को मिलाकर कुल 29794 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें करीब 60 हजार छात्र-छात्राओं के परीक्षा में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। जबकि करीब छह हजार बच्चों द्वारा परीक्षा में हिस्सा न लिए जाने की जानकारी दी जा रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि आज अलग अलग समय मे रिजल्ट आने की जानकारी मिली है। उन्नाव के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट समय से जारी होगा। परीक्षा दिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम का लम्बे समय से इंतजार था। वेबसाइट पर सभी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। हमारी सभी छात्राओ के साथ शुभकामनाएं है।

खबरें और भी हैं...