
अग्निपथ स्कीम को लेकर यूपी में बवाल आज तीसरे दिन भी जारी है। जौनपुर में उपद्रवियों ने दो रोडवेज बसें और कई बाइक जला दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। सिकरारा और बदलापुर क्षेत्र में एक-एक बस में आग लगाई गई है। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर उपद्रवियों ने 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। उधर, चंदौली के कुछमन रेलवे स्टेशन के अंदर युवाओं ने घुसकर तोड़फोड़ की। अंदर जमकर पत्थरबाजी की। रेलवे ट्रैक पर कबाड़ रख दिए और क्रॉसिंग का बूम भी तोड़ डाला। एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
अपडेट्स-
- रायबरेली में डिग्री कॉलेज चौराहे पर युवाओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस और एएसपी मौके पर हैं।
- सिकरारा में पुलिस की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।
- यूपी में उपद्रव करने वाले 260 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- आगरा में गुरुवार को हुए बवाल के बाद पुलिस अलर्ट है। सुबह से गांवों और रेलवे स्टेशन पर फोर्स लगी है।
- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ RLD मुखिया जयंत चौधरी दिल्ली के किसान घाट पर धरने पर बैठे हैं।

सिकरारा में विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर उपद्रवियों ने पथराव किया।
कुशीनगर में रोकी गई ट्रेन
शनिवार को लखनऊ से बिहार जा रही गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस को कुशीनगर में रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिहार में बवाल को देखते हुए ट्रेन को पडरौना रेलवे स्टेशन से आगे नहीं भेजा जाएगा।अग्निपथ को लेकर यूपी में पहले दिन यानी गुरुवार को 10 से ज्यादा शहरों में युवा सड़क पर उतर आए। फिर शुक्रवार को प्रदर्शन और उग्र हो गया।
16 शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए। पुलिस ने 13 शहरों में 6 एफआईआर दर्ज कीं। बलिया में 109, मथुरा में 70, अलीगढ़ में 30, आगरा में 9, वाराणसी कमिश्नरेट में 27, गौतमबुद्धनगर में 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।