बांदा : इंटरमीडिएट में बजा स्नेहा का डंका, प्रदेश में नौवें स्थान पर किया कब्जा

सरस्वती बालिका इंटर कालेज की छात्रा स्नेहा ने बनाया प्रदेश की टॉपर लिस्ट में स्थान

तिंदवारी जीआईसी की प्रांशी हाईस्कूल में 93.33 फीसदी अंकों के साथ िजले में अव्वल

भास्कर न्यूज

बांदा। यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परिणाम घोषित होने के बाद हर तरफ खुशियां मनीं। शनिवार की दोपहर सबसे पहले घोषित हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आया तो जिले के हिस्से में कुछ खास उपलब्धि नहीं आई, लेकिन इंटरमीडिएट के परीक्षाफल के मुताबिक शहर के केन पथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा स्नेहा भारद्वाज ने प्रदेश की टॉपर्स लिस्ट में नौवां स्थान हासिल कर जिले को गौरवांवित किया। उधर हाईस्कूल की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों का दबदबा कायम रहा और तिंदवारी जीजीआईसी की छात्रा प्रांशी गुप्ता ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

लंबे इंतजार के बाद शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। दोपहर दो बजे जैसे ही इंटरनेट पर हाईस्कूल के परीक्षाफल का ऐलान किया गया तो मेधावियों के चेहरों में चमक आ गई। सभी मेधावियों को सम्मानित करने और खुशियों में शरीक होने के लिए स्कूलों में भी खास इंतजाम किए गए थे। स्कूलों में प्रधानाचार्यों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जहां मेधावियों की प्रतिभा को सराहा तो घर में भी उनका मुह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। हाईस्कूल के परीक्षाफल के अनुसार जीजीआईसी तिंदवारी की प्रांशी गुप्ता ने 93.33 फीसदी अंक लेकर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वहीं शहर के एलएच इंटर कालेज के छात्र शिवम साहू दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह पंचमुखी इंटर कालेज बघेलाबारी के अंश निगम ने तीसरा, एचएल इंटर कालेज की शिवांगी ने चौथा, तथागत ज्ञान स्थली के अमन पटेल व पवन पांडेय ने पांचवां व छठवां स्थान हासिल किया। जबकि विद्या मंदिर इंटर कालेज बबेरू के अमन सिंह तोमर व छेदीलाल इंटर कालेज अतर्रा के आदित्य गिरि ने संयुक्त रूप से सातवां स्थान पाया।

ऐसे ही शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के आदित्य बुंदेला, जीजीआईसी अतर्रा की प्रीति, जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू की योगिता त्रिपाठी, दीनदयाल इंटर कालेज नरैनी के मनमोहन सिंह, ब्रह्मानंद इंटर कालेज कुशवाहा नगर के सुंदरम राजपूत ने समान अंक हासिल कर संयुक्त रूप से आठवां स्थान पर कब्जा किया है। वहीं अतर्रा के हिंदू इंटर कालेज के अरुण कुमार और छेदीलाल इंटर कालेज के नैतिक यादव ने क्रमश: नौवां और दसवां स्थान हासिल कर मेधावियों की सूची मंे अपना नाम दर्ज कराया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा मंे सूबे में नौवें स्थान पर आने वाली स्नेहा भारद्वाज के अलावा जीआईसी फतेहगंज के सूरज पांडेय दूसरे, हरि प्रसाद सिंगरौर आवासीय विद्यालय बबेरू के विनीत गुप्ता तीसरे, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की प्रांजलि साहू चौथे, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रिंस द्विवेदी पांचवें, जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू के अस्मित गुप्ता छठवें, सरस्वती बालिका िवद्या मंदिर इंटर कालेज की शुभी अवस्थी व प्रतिभा पाल क्रमश: सातवें व आठवें स्थान पर रहे। जबकि एसएसपी इंटर कालेज करतल के उदय अग्निहोत्री ने नौवां और डीएवी इंटर कालेज के मयंक प्रजापति व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की शिवांगी सिंह ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान हासिल किया।

टॉपर्स लिस्ट मंे शामिल स्नेहा संग मेधावियों ने मनाईं खुशियां

इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शहर के केनपथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के लिए खुशियों की और गौरव के क्षण लेकर आया। विद्यालय की छात्रा स्नेहा भारद्वाज ने सूबे में नौवां स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया, वहीं अपने परिजनों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को गौरवांवित होने का अवसर दिया। टॉपर छात्राओं संग स्कूल में प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ मेधावियों ने खुशियां मनाईं। स्नेहा ने 92.47 फीसद अंक के साथ जिले में टॉप किया और प्रदेश मंे नौवें स्थान पर रहीं। वहीं प्रांजलि साहू 90.4 अंक के साथ दूसरे व शुभी अवस्थी ने 89 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा प्रतिभा पाल, शिवांगी सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव, प्रभा, शुभी मिश्रा, निधि तिवारी, मोहिनी गुप्ता, ज्योत्सना विश्वकर्मा, प्रतिभा निषाद ने भी मेधा का कमाल किया। जबकि हाईस्कूल में अंशिका श्रीवास्तव ने 89.8 फीसद अंक के साथ कालेज मंे टॉप किया। जबकि शिवानी चौरसिया व अनुप्रिया 88.3 अंक के साथ दूसरे और प्रियांशी शुक्ला व आस्था सिंह 88.1 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं स्मृति पांडेय, सुरभि सविता, हर्षिता यादव, आयुषी कसौंधन, प्राची पाल ने अपनी मेधा साबित की। प्रधानाचार्य अमिता सिंह ने मेधावियों का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका ममता रैकवार, परीक्षा प्रभारी वर्षा गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, शैलजा समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक