
लखीमपुर खीरी। यूपी बोर्ड के नतीजों में दसवीं में गोला गोकर्णनाथ के छात्र ने किया जिला टाप।
गोला गोकर्णनाथ के कृषक समाज इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र फैज अहमद 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला लखीमपुर में प्रथम स्थान पर हैं । वही गोला गोकर्णनाथ में सरस्वती विद्या निकेतन की स्मृति सिंह पुत्री अम्बरीश सिंह 600 में से 554 अंक प्राप्त कर 92.33 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गोला से निधी वर्मा पुत्री सतीश चंद्र ने 90.66 प्रतिशत अंक , राम जानकी विद्या मन्दिर से सूर्यांश वर्मा पुत्र राजीव कुमार 80.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं ।
दसवीं के परिणाम में जिला के दोनों टाॅपर गोला गोकर्णनाथ से ही

जिला लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ स्थित कृषक समाज इण्टर कॉलेज में पढ़ने वाले फैज अहमद ने 600 में से 566 अंक हासिल किये हैं । जिले में प्रथम स्थान पाने वाले फैज का कहना है कि जब से लोगों व रिश्तेदार ने जिले में टाप आने की खबर सुनी है तब से लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है । फोन एक मिनट के लिए भी खाली नहीं जा रहा है ।
फैज के पिता अतीक अहमद इस्लामिया इण्टर कॉलेज में केमेस्ट्री के लेक्चरार हैं । उन्होने बताया कि फैज की इस सफलता का श्रेय अध्यापकों को है और वह अपने बेटे को मेडिकल लाइन में डॉक्टर बनाना चाहिए रहे हैं ।
वही इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम मे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज लखीमपुर के विनीत कुमार 89.80 प्रतिशत के साथ जिला टापर रहे। जबकि गोलागोकर्णनाथ के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की छात्रा साक्षी वर्मा गोला नगर में टाॅप रही और उन्होने 500 में 437 अंक प्राप्त किये।










