
शिवपुरिया नवदिया व शिव सरोवर लिलहर का किया गया औचक निरीक्षण
भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। शनिवार को अचानक मण्डलायुक्त ने बीसलपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीएम को अवाश्यक निर्देश दिये है।
मण्डलायुक्त बरेली मण्डल सेल्वा कुमारी जे ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम बीसलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरिया नवदिया व मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्द्धन योजना के तहत लिलहर के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने बीसलपुर में 25 लाख की लागत से जीर्णाेद्वार राज्य सड़क परिवहन निगम का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एआरएम बीके गंगवार को निर्देशित करते कहा कि बस स्टेशन की खाली पड़ी 2.1 हेक्टेयर जमीन की साफ सफाई कराये। इसके साथ ही खाली जमीन पर उद्यान विभाग एवं वन विभाग से समन्यव स्थापित करते हुये वृक्षारोपण कराया जाये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से गढ्ढों को मिट्टी से पाटकर समतलीयकरण कार्य कराया जाये। स्टीमेट के तहत कराए गए जीर्णाेद्धार कार्यों व रंगाई पुताई के कार्यों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन से नियमित बसों का संचालन के लिए हिदायत दी हैं। रात्रि में बस स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था, यात्रियों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरिया नवदिया का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लाने व ले जाने को एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण बढाने के निर्देश दिये गये। फार्मेसिस्ट से दवाईयों की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दवाओं का रख-रखाव भी देखा। गांव लिलहर में के पौराणिक शिव सरोवर का जायला लिया। इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, बीके गंगवार एआरएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।









