
नई दिल्ली । पुलवामा हमले के साजिशकर्ता के रूप में अब्दुल राशिद के बाद अब जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भतीजे मोहम्मद उमेर का नाम सामने आ रहा है। यह जानकारी दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय के सूत्रों ने दी है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान में रहकर गतिविधियों को मॉनिटर कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि पिछले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुफिया सूत्रों को जानकारी मिली थी कि मसूद अजहर के भाई अब्दुल राउफ का बेटा मोहम्मद उमेर भारत में घुसपैठ कर चुका है। उसके बारे में यह भी कहा गया था कि वह दिल्ली व कश्मीर में टेरर नेटवर्क तैयार कर रहा है। इसके चलते पूरे देश की खुफिया एजेंसी घुटने पर आ गई थी। उमेर के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वह अभी पुलवामा इलाके में मौजूद है। यही कारण है कि अभी सुरक्षा एजेंसी पुलवामा के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। उमेर के बारे में बताया गया है कि वह जम्मू-कश्मीर में जैश के लिए काम कर रहे आतंकियों को प्रशिक्षण देने का भी काम कर रहा है।
बता दें कि राउफ कंधार विमान अपहरण में भी शामिल था। इस अपहरण कांड के बाद ही मसूद अजहर की रिहाई संभव हो पाई थी।
जम्मू बंद समाप्त पर कर्फ्यू में कोई ढील नहीं
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के विरोध में जम्मू संभाग में विभिन्न राजनीतिक, व्यवसायिक व सामाजिक संगठनों ने शुक्रवार को जम्मू बंद की काल दी थी। शनिवार को बंद में समाप्त करने की घोषणा की गई है, लेकिन कर्फ्यू में फिलहाल ढील नहीं दी गई है। जिला प्रशासन कर्फ्यू पर एक रिव्यू मीटिंग के बाद ही कर्फ्यू में ढील देने पर विचार करेगा।
फिलहाल प्रशासन ने राज्य में मोबाइल, इंटरनेट सेवा स्थगित कर रखी है। सभी स्कूल व कॉलेजों में शनिवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है। शनिवार को सड़कें भी सूनी नजर आ रही हैं। पुलवामा हमले के बाद जम्मू बंद के दौरान शुक्रवार को भड़की हिंसा में पुलिस के डीजीपी, एसएसपी सहित सात पुलिसवाले घायल हो गए हैं, जबकि 36 प्रदर्शनकारी भी इस हिंसा के दौरान घायल हुए हैं। हिंसा के दौरान 40 के करीब गाड़ियां जलाई गई हैं व 70 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है।











