जिस्म के ठिकाने का पुलिस ने किया पर्दाफाश, कैमरे में कैद हुई दो युवतियो की घिनौनी करतूत…

गुवाहाटी, । गुवाहाटी के वशिष्ठ थाने की एसीपी नंदिनी काकति द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान बेहारबाड़ी के प्रागज्योतिष नगर स्थित एक घर से देह व्यापार में शामिल दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया है पिछले कई महीने से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत मिल रही थी कि इलाके में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बीती देर रात को एसीपी नंदिनी काकति द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से काफी मात्रा में विभिन्न तरह की सामग्री भी बरामद की गयी है।

सूत्रों ने बताया 

दास उपाधीधारी एक युवती किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा गत कई महीनों से चलाती आ रही थी। कैमरे के सामने गिरफ्तार दोनों युवतियों ने कहा कि दास उपाधीधारी महिला ने उन्हें दो लड़कों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा था। इसके एवज में महिला एक-एक हजार रुपये देने की बात कही थी।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो युवतियों समेत एक नाबालिक बच्ची को भी बरामद किया गया है। तीनों ने कहा कि दास नामक महिला किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा पिछले कई महीनों से चला रही थी। सूत्रों ने बताया है कि महिला ग्राहकों को फोन के जरिए संपर्क करती थी। साथ ही सौदा होने के बाद युवतियों को फोन कर महिला बुलाती थी। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि दास उपाधीधारी महिला को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है।