
– 75 दिनों तक 60 आयु वर्ग के सभी नागरिक लगवा सकेंगे बूस्टर डोज
मुरादाबाद । कोविड-19 की बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से राहत देने वाली अच्छी खबर आई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 60 आयु वर्ग के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोविड-19 से बचाव की बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
मुरादाबाद के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा का कहना है कि अब सभी लोगों के लिए 15 जुलाई से बूस्टर टीकाकरण निशुल्क कर दिए जाने से 60 वर्ष से कम उम्र के लोग सरकारी अस्पतालों में बूस्टर डोज का मुफ्त टीका लगवा सकेंगे। फिलहाल 31 सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है।
मुरादाबाद में 60 वर्ष से कम आयु के लोगों के बूस्टर डोज दिल्ली रोड स्थित निजी हास्पिटल साईं अस्पताल में 385 रूपये में लग रही थी। पिछले कई दिनों से यहां बूस्टर डोज का टीका उपलब्ध नहीं होने से लोग शुल्क चुकाकर भी टीकाकरण नहीं करा पा रहे थे। साईं अस्पताल प्रशासन ने कंपनी की तरफ से कोवैक्सीन की आपूर्ति ठप होने के चलते साठ वर्ष से कम उम्र के लोगों को इसका बूस्टर टीका नहीं लग पाने की समस्या से अवगत कर दिया था।